Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलो.नि.वि. की दमनकारी नीतियों के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन

लो.नि.वि. की दमनकारी नीतियों के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोक निर्माण विभाग लखनऊ की दमनकारी नीतियों के खिलाफ ठेकेदारों नें संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपा|
फर्रुखाबाद ठेकेदार कल्याण समिति के बैनर तले विभागीय ठेकेदार विभाग में ही धरने पर बैठ गये|

ठेकेदारों नें कहा कि जिन मार्गों की कास्ट 27.5 एमएम से कम ही उनकी पांच वर्षीय अनुरक्षण से हटाया जाये, निविदा की तारीख 15 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर 2024 किया जाए, पाँच वर्षीय अनुरक्षण की दरें नवनिर्माण अथवा पीएमजीएसवाई की ड्रोन के समान किया जाये, जब तक एसओपी का शासनादेश जारी न हो जाए तब तक के लिए निविदाओं की तिथि बढ़ा दी जाये, एमएम-11 सम्बन्धित 6 गुना अर्थदंड लगाया जा रहा है, जिसमे ठेकेदार को भारी नुकसान हो रहा है| धरना प्रदर्शन के बाद अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया| ऋषि दत्त शर्मा (गुड्डू पंडित ), गणेश प्रसाद, विवेक यादव, गौरव चौरसिया, मदन अग्निहोत्री आदि ठेकेदार रहे|

Most Popular

Recent Comments