Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसएनएल की दूसरी मंजिल पर लगी आग

बीएसएनएल की दूसरी मंजिल पर लगी आग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बंदरों के द्वारा केबिलतोड़ने के चलते शार्ट सर्किट से बीएएनएल के कार्यालय में अचानक आग लग गयी| जिससे अभिलेख जलकर राख हो गये| दमकल नें आग पर काबू पाया|

थाना कादरी गेट के लाल दरवाजा पर स्थित बीएसएनएल के दफ्तर के दूसरी मंजिल पर गुरुवार शाम को बरसात का पानी निकालने के लिए लगा पाइप बन्दर से गिरा दिया| पाइप टूटकर पास मे ही लगी केबिल पर जा गिरा जिससे शार्ट सर्किट से दूसरी मंजिल पर आग लग गये| आग से कमरें में रखे कागजात जलकर स्वाहा हो गये| सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पंहुची और आग पर कड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया| बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि कोई महत्वपूर्ण अभिलेख नही जले, सिम के फार्म आदि जले हैं | आग पर समय रहते काबू पा लिया गया|

Most Popular

Recent Comments