Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहत्यारोपियों के घर पुलिस ने दी दबिश

हत्यारोपियों के घर पुलिस ने दी दबिश

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) चाय विक्रेता की हत्या कर शव फांसी पर लटका देनें के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्रों सहित चार के खिलाफ हत्या करने मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दबिश दी, लेकिन वह हाथ नही लगे|

थाना क्षेत्र के राजेपुर राठौरी निवासी चाय विक्रेता अच्छे लाल का शव सीडीपीओ कार्यालय के गेट पर जंगले में लटका मिला था| मृतक के पिता मिर्ची लाल नें राजेपुर निवासी कल्लू पुत्र कनहिलाल व उसके पुत्र शिवम, पप्पू, गोपी के खिलाफ हत्या कर शव कोफांसी पर लटका देनें का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस मामले में आरोपियों के घर दबिश देनें गयी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे| प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सोलंकी नें बताया कि आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन आरोपी नही मिले| पुलिस जाँच कर रही है|

Most Popular

Recent Comments