Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeUP NEWSकोहरे के आगोश में जनपद,ठण्ड ने दिखाया रंग

कोहरे के आगोश में जनपद,ठण्ड ने दिखाया रंग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवंबर महीने में दिन बढ़ने के साथ ठंड ने अपना पारा गिरा दिया है। अधिकतम तापमान के साथ-साथ शहर का न्यूनतम तापमान भी गिरा दिया है। फिलहाल ठंड व कोहरे को बढ़ाने की कमान नमी वाली पुरुआ हवा ने संभाली है।

गुरुवार को जिले में और आसपास के जिलो में कोहरा छाया है। रात ने बदलते रुख को लेकर मौसम का इशारा समझ लिया है। न्यूनतम पारे को गिराना शुरू कर दिया है। बीते दिनों के तापमान का आंकड़ा इसका प्रमाण है और अब तापमान के गिरते रहने का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है।शहर में ठंड का प्रकोप बढ़ने से दुकानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए भी लोग जुट रहे हैं। जिसमें गर्म कपड़ो की सेल मार्केट में खरीददारों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है| सर्द हवाओं से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित रही। आम दिनों की अपेक्षा सुबह लोग देर से ही घरों से बाहर निकले। वहीं स्कूली बच्चों को भी अभिभावकों ने गर्म कपड़े पहना सर्दी से बचाव की हिदायत के साथ स्कूल भेजा। अहले सुबह चाय की दुकानों पर लोगो की ख़ासा भीड़ देखने को मिली|गर्म चाय की चुस्कियों के साथ लोग सर्दी से बचाव जतन करते दिखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments