Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWजल्द जारी होगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिटेन टेस्ट का रिजल्ट

जल्द जारी होगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिटेन टेस्ट का रिजल्ट

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पुलिस भर्ती रिजल्ट पर अपडेट देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री के ऑफिशियल X अकाउंट पर भी नतीजे जल्द ही जारी होने की बात कही गई है। ऐसे में अनुमान है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा।रिजल्ट 15 नवंबर के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है। परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किया जायेगा, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रिजल्ट नहीं भेजा जायेगा।पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट जारी होते ही कटऑफ अंक भी जारी कर दिए जाएंगे। कटऑफ अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किये जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments