Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन को दबोचा

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन को दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस नें तीन दोष्टों को हिरासत में लिया है| पुलिस नें मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी| पुलिस नें तीनो का मेडिकल परीक्षण भी कराया|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता नें आरोपी संकेत व् उसके दो अज्ञात दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे आरोप लगाया कि नौकरी देनें के बहानें आरोपी युवक संकेत ने फोन करके बुलाया और उसके बाद धमकी देकर तमंचा दिखाकर संकेत व उसके दो दोस्तों नें बीती रात लगभग 8:30 से 9:20 तक रेप की घटना को अंजाम दिया| सूचना पर पुलिस नें आरोपी संकेत व उसके दो आरोपी दोस्तों को दबोच कर उनका मेडिकल भी लोहिया अस्पताल में कराया| कादरी गेट थानाध्यक्ष आमोद कुमार नें बताया कि अभी जांच की जा रही है| गंभीरता से जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

Most Popular

Recent Comments