Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवॉलीबॉल मैच में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

वॉलीबॉल मैच में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीपी मेमोरियल अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सांसद मुकेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सीपी विद्यालय समूह की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, स्वर्गीय चंद्र प्रकाश अग्रवाल (पिक्को बाबू) को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद मुकेश राजपूत ने बाल उछाल कर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में खेले गए मैचों में सीपीवीएन हिंदी मीडियम ने सेंट एंथोनी को हराकर जीत हासिल की, जबकि गुरुकुल ने गायत्री इंटरनेशनल को , श्री राम अग्रवाल शिक्षा निकेतन ने जेएसएम स्कूल फतेहगढ़ को, और जेएसएम कमालगंज ने सत्यवती पब्लिक स्कूल को पराजित किया। इसी प्रकार, एपी पब्लिक स्कूल ने एसडीईम स्कूल को हराया और सीपीवीएन इंग्लिश मीडियम कायमगंज ने सेंट पॉल्स स्कूल को हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में बेहद उत्साहवर्धक मैच खेले गए। बुधवार को 6 मैच आयोजित किये जाएंगे, और 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत गायन और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। संचालन शिवा सिंह व अन्वी मिश्रा ने किया। उपनिदेशिका अंजू राजे व प्रधानाचार्य संजय बिष्ट रहे|

Most Popular

Recent Comments