Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम, एडीएम सहित 160 ने करायी हड्डियों की जाँच

डीएम, एडीएम सहित 160 ने करायी हड्डियों की जाँच

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में डॉ.रजनी सरीन के संयोजन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फर्रूखाबाद द्वारा आयोजित नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर का शुभारंभ डा. वीके सिंह द्वारा किया गया|

शिविर में जिलाधिकारी डा. वीकेसिंह,अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल व कलेक्ट्रेट कर्मियो सहित160 लोगों द्वारा अपनी हड्डियों व रक्त की जांच कराई उसके बाद डॉ0 सुबोध कुमार वर्मा व मैक्लोइड्स कंपनी के प्रतिनिधि श्रवण शुक्ला व प्रिंस ने उन्हें चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया, अधिकांश लोगों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा कम पाई गई रक्त के जो नमूने एकत्र किए गए हैं उनकी रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी और उसी आधार पर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी जाएगी जिनको आवश्यकता थी उन्हें कैल्शियम व अन्य मैडिसन प्रदान की गई। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चैयरमैन शीष मेहरोत्रा, आयुषमेंद्र सिंह, अंजू कपूर,उदय, विशाल,संदीप रहे।

Most Popular

Recent Comments