Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक लाख 40 हजार के नकली नोटों के साथ चार शातिर गिरफ्तार

एक लाख 40 हजार के नकली नोटों के साथ चार शातिर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) नकदी नोटों के साथ चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| आरोपी काफी समय से नकली नोट का कारोबर में लिप्त थे| उनके पास एक लाख 40 हजार 900 के नकली नोट बरामद हुए| पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है|

कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस नें एसओजी टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर जाजपुर गोवा जानें वाले अंडरपास के पास से सर्वेश कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी बिलसड राजा का रामपुर एटा, विपिन कुमार उर्फ जेपी पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी टिकुरा नगला मेरापुर को गिरफ्तार किया| जब उनसे पुलिस नें जानकारी ली तो पुलिस को पता चला कि ग्राम नदौरा में कुछ लोग नकली नोट बनाते है और उनसे वह शौक पूरी करने के लिए नोट लेकर आये थे| पुलिस नें नदौरा में निशानदेही पर दबिश दी तो एक घर के भीतर आरोपी यज्ञमित्र पुत्र देवेन्द्र सिंह, दीपक यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी नदौरा को दबोचा |पुलिस को आरोपियों के पास से 1 लाख 40 हजार 900 रूपये के नकदी नोट मिले| जिसमे 500 के 180 नकली नोट यानि 90,000 हजार, 100 रूपये के 503 कुल 50300 नकदी नोट, 200 के कुल 3 यानि 600 रूपये बरामद हुआ| इसके साथ ही मोबाइल , प्रिंटर, बिजली बोर्ड व सफेद कागज आदि बरामद किया| मामले में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया| अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया। कोतवाल विनोद शुक्ला, एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, एसओजी के उपनिरीक्षक राजेश राय आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments