Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला व उसके पुत्र की हत्या करनें में पति, ससुर व देवर...

महिला व उसके पुत्र की हत्या करनें में पति, ससुर व देवर पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विवाहिता व उसके पुत्र को गायब करनें में उसके ससुर, पति व देवर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है|

थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर निवासी सालिगराम ने न्यायालय के आदेश पर थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा है कि उसने अपनी पुत्री अपनी पुत्री सपना उर्फ कल्पना की शादी 8 वर्ष पूर्व सुरजीत पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम सुलखानपुर थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद के साथ की थी। पुत्री कल्पना के ससुर रामनरेश,पति सुरजीत व देवर मुकेश कुमार को शादी के बाद से ही परेशान करने लगे। कल्पना के पति सुरजीत ने कई बार मारपीट की| जिससे कल्पना को मायके ले आये| 14 सितंबर 2024 को कल्पना को उसके उसका भाई ससुराल छोड़ आया, साथ में कल्पना के एक पुत्र और दो पुत्री को भी भेजा| 25 सितंबर को सुरजीत अपनी पत्नी सपना उर्फ कल्पना व अपना पुत्र अमन को लेकर पांचालघाट बाजार ले गया, रास्ते में जब सुरजीत पांचालघाट दिशा की ओर अपने परिवार के साथ जा रहा था| सालिगराम ने हत्या कर पुत्री कल्पना व पौत्र अमन का शव गायब करने का आरोप लगाया|

Most Popular

Recent Comments