Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबालक की हत्या में फरार आरोपी 'गुरु' गिरफ्तार

बालक की हत्या में फरार आरोपी ‘गुरु’ गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बालक की हत्या कर शव नाले में फेंके के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने लगभग दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्तार गुरु के पिता को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है|

बीते 6 सितम्बर को थाना मऊदरवाजा के रकाबगंज निवासी सूरजपाल जाटव के 15 वर्षीय पुत्र पिंकू की हत्या करके शव हैबतपुर गढिया के पास नाले में फेंक दिया गया था| हत्या के के मामले में पुलिस नें पुलिस नें बीते 13 सितम्बर को नामजद आरोपी राकेश भारद्वाज को बोरी व स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था| जबकि उसका पुत्र नीलकंठ उर्फ गुरु उर्फ सोमनाथ फरार हो गया था| मामले की विवेचना सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्यय कर रहीं थीं| बीती रात को हत्यारोपी फरार आरोपी गुरु को पुलिस नें हथियापुर नमस्ते इंडिया दूध डेयरी के पास से गिरफ्तार किया| थानाध्यक्ष बलराज भाटी व उनकी टीम ने गिरफ्तारी की|

Most Popular

Recent Comments