Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्राफिक पुलिस नें युवक का गिरा पर्स सौंपा

ट्राफिक पुलिस नें युवक का गिरा पर्स सौंपा

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) बाजार करनें आये युवक का पर्स अचानक गिर गया| पर्स यातायात पुलिस को मिला युवक को बुलाकर उसे सौंप दिया गया|

शहर के मोहल्ला भोपतपट्टी श्याम नगर निवासी नीटू श्रीवास्तव पुत्र रामबाबू बाजार आया था| उसका लालगेट बस अड्डे के पास पर्स गिर गया, यातायात प्रभारी के चालक रामपति को मिला | पर्स में जरूरी कागजात और नकदी भी थी | जिसकी सूचना यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार को चालक ने दी| यातायात प्रभारी भी मौके पर आ गये| फोन द्वारा सूचना देकर नीटू को बुलाया गया, टीआई सतेन्द्र कुमार, ट्राफिक सिपाही आरिफ व चालक रामपति नें पर्स युवक नीटू को सौंप दिया|

Most Popular

Recent Comments