Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSज्वाइंट डायरेक्टर के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

ज्वाइंट डायरेक्टर के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आईसीएआर के ज्वाइंट डायरेक्टर के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है| मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया है|

फर्रुखाबाद कोतवाली के मोहल्ला हरभगत निवासी चन्द्रप्रभा पाठक नें बताया कि उनके पति कृष्ण अवतार पाठक मिजोरम में भारतीय कृषिअनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर थे| चन्द्रप्रभा नें बताया कि बीते दो साल पूर्व वह अपने हरभगत मोहल्ले के मकान में ताला लगाकर मिजोरम गयी थी| कल वापस आनें पर देखा की मकान के आगे के ताले सही से लगे थे लेकिन जीने के ताले टूटे पड़े थे| चोरो नें बेसकीमती जेबरात, टीवी, वर्तन, ज्वैलरी, डीएलएसआर कैमरा, चांदी के वर्तन , कीमती कपड़े, बर्तन आदि सामान चोरी हो गया | जिसकी कीमती लाखों में बतायी जा रही है | मामले की विवेचना तिकोंना चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments