Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसराफा व्यापारी से छिनैती में दो गिरफ्तार

सराफा व्यापारी से छिनैती में दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सराफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस नें लगभग 13 दिन के प्रयास के बाद दो आरोपियों को छिनैती में गिरफ्तार किया| उनके पास से कुछ जेबरात भी बरामद हुए है|


थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामनाथ की सराफा की दुकान ढाई गांव जनपद शाहजहांपुर में है| बीते 27 अक्टूबर को वह बाइक से घर आ रहे थे उसी दौरान तमंचा दिखाकर ग्राम खुश हाली नगला के निकट उनसे 5000 हजार की नकदी व सोने-चांदी के जेबरात लूट लिये जानें का आरोप लगाया गया था| मामले में पुलिस नें जाँच के बाद छिनैती का केस दर्ज किया था| शुक्रवार को एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी,थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें आरोपी राहुल मिश्रा उर्फ लल्लू मिश्रा पुत्र अरविन्द मिश्रा निवासी शंकरपुर कोडर मिर्जापुर शाहजहाँपुर, सानू पाण्डेय पुत्र सतप्रकाश पाण्डेय निवासी दोसपुर मिर्जापुर शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर लिया | उनके पास से500 रूपये की नकदी व कुछ जेबरात पुलिस नें बरामद किये हैं |

Most Popular

Recent Comments