Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपी उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने कसी कमर,आज से करेगे तावडतोड़...

यूपी उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने कसी कमर,आज से करेगे तावडतोड़ चुनाव प्रचार

लखनऊ:प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ आज से संभालेंगे। सीएम योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर मोरना इंटर कॉलेज में पहली चुनावी जनसभा करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएगे,इसके बाद कुंदरकी और फिर गाजियाबाद में जनसभाएं करेंगे। वही कल 9 नवंबर को करहल, सीसामऊ व खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी व फूलपुर में जनसभा करेगे|
विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में ले रखी है। उन्होंने सभी नौ विधानसभा सीटों फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के रूप में तैनात किया है। सभी प्रभारी मंत्री संबंधित विधानसभा सीटों पर प्रवास कर रहे हैं। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों की भी ड्यूटी उपचुनाव वाली सीटों पर लगाई गई है|

Most Popular

Recent Comments