Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक फिसलने से वृद्धा ने तोड़ा दम

बाइक फिसलने से वृद्धा ने तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बाइक फिसलने से उस पर सबारवृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी| उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया|

थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नगला काटरन दिनारपुर निवासी स्वर्गीय वीरेश बाबू की 55 वर्षीय पत्नी संसारवती अपने पौत्र उत्कर्ष के साथ पुत्री के घर रैसेपुर जा रही थी| सुबह लगभग 11 बजे वह अपने घर से निकली थी। पौत्र उत्कर्ष ने बताया अजीजपुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी,जिससे उस पर सबार संसारवती घायल हो गयी उन्हें अजीजलपुर में एक प्राइवेट क्लीनिक से प्राथमिक उपचार करवाकर 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया जहां डॉ. प्रशांत सेंगर ने संसारवती को मृत घोषित कर दिया| डॉ. प्रशांत सेंगर ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में मेमो भेजा।
कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह ने बताया कि मामला थाना जहानगंज थाने का है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोतवाली मोहम्मदाबाद में मेमो आया था। जिसकी सूचना थाना जहानगंज को दे दी गई है, जिसका पंचनामा थाना जहानगंज की पुलिस भरेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments