Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोडबेज बसों में जल्द शुरू होगा पैनिक बटन: प्रधान प्रबंधक

रोडबेज बसों में जल्द शुरू होगा पैनिक बटन: प्रधान प्रबंधक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे का प्रधान प्रबंधक संचालन ने निरीक्षण किया| उन्होंने बताया कि जल्द ही शुभम यात्रा ऐप के शुरू होते ही रोडबेज बसों में ‘पैनिक बटन’ की सेवा चालू की जायेगी| इसके साथ ही उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं के दुरस्त रखने के निर्देश दिये|

प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास ने रोडबेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया| प्रधान प्रबंधक ने कहा कि अभियान चलाकर बस अड्डे से 1 किलोमीटर परिधि में निजी वाहनों के सवारियां भरने पर रोक लगायी जायेगी| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोडवेज व अनुबंधित बसों में पैनिक बटन को चालू करनें की प्रक्रिया चल चल रही है, शुभम यात्रा ऐप के चालू होते व्यवस्था शुरू हो जायेगी| बस अड्डे पंहुचे सदर विधायक मेजर सुनील दत्त
द्विवेदी नें रोडवेज बस अड्डे पर तत्काल सरकारी कैंटीन को चालू कराने, बस अड्डा परिसर में मंदिर के पास बने सार्वजनिक शौचालय को तत्काल शिफ्ट कराने, बनारस, मथुरा, नैमिषारण्य, खाटू श्याम आदि धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस शुरू कराने के निर्देश दिये | नई बसें लखनऊ व कानपुर के लिए शुरू कराने का दिया प्रस्ताव दिया| जिले में छिबरामऊ, कायमगंज, नबावगंज,अल्लाहगंज तक मिनी बस शुरू कराने का भी प्रस्ताव दिया| बस अड्डा परिसर में लगे तिरंगा झंडा की फाउंडेशन वॉल बनाने के लिए जगह देनें के निर्देश भी एआरएम को दिये|
क्या है बसों में शुरू होनें जा रहा पैनिक बटन
फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे का मामला परिवहन निगम की बसों में पैनिक बटन दबाते ही यात्रियों को आपातकाल में आधे घंटे के अंदर अब पुलिस की मदद मिलेगी। बटन दबने ही डायल 112 को बस की लोकेशन मिल जाएगा, उसी के आधार पर पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) सहायता के लिए पहुंचेगी। नई बसों में यह बटन लगकर आ रही है, लेकिन पुरानी में लगवाई जा रही है। प्रत्येक यात्री की सीट के बगल यह लगेगी। यह पहल महिला यात्रियों के लिए खास तौर पर मददगार होगी।

Most Popular

Recent Comments