Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा नेता के समर्थन में हिन्दू संगठन लामबंद

भाजपा नेता के समर्थन में हिन्दू संगठन लामबंद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा के जिला मंत्री अंकित तिवारी के मुस्लिम धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी करनें के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था| मामले में जिले भर के हिन्दू संगठन अंकित तिवारी प्रकरण को लेकर लामबंद हुए और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया |

दुर्वासा आश्रम के महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज के नेतृत्व में जिले के हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों नें जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी से मिले | मंहत ईश्वरदास जी नें अंकित तिवारी को सुरक्षा मुहैया करानें की मांग की| इसके साथ ही धर्म विशेष के लोगों के द्वारा धमकी दिए जाने के विरोध में ज्ञापन दिया, इस प्रकरण को लेकर लोगों के अंदर रोष व्याप्त है,विभिन्न हिन्दू संगठन के लोगों ने अपने अपने लेटर पैड पर प्रार्थना पत्र लिख कर उच्चाधिकारियों को सौंपा| विश्व हिंदू परिषद,हिन्दू महासभा,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच, बजरंगदल, हिन्दू सेना, हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन, भारतीय किसान यूनियन सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मिले | संत रामानुजाचार्य,विमलेश मिश्रा,विपिन अवस्थी, कोमल पांडेय,अखिलेश मिश्रा, नरेंद्र सोमवंशी, राजेश दीक्षित, सौरभ मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, शिवम अवस्थी, अनमोल दुबे, सुशील सिंह चौहान, सचिन शर्मा,क्रांति पाठक आदि रहे|


Most Popular

Recent Comments