Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाइबर की पाठशाला में लोगों को किया गया जागरूक

साइबर की पाठशाला में लोगों को किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) आमजनों की साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान साइबर की पाठशाला आयोजित कर लोगों को सेफ्टी टिप्स के बारे जानकारी दी।

अमृतपुर तहसील में आयोजित किये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी आलोक प्रियदर्शी नें की| एसपी नें साइबर सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होने बताया कि चूंकि लोगों द्वारा अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, इसलिए इन प्लेटफार्मों के सुरक्षित उपयोग करें। जैसे अपनी गोपनीय जानकारी किसी अन्य कों प्रदान ना करना, इंटरनेट मीडिया में अनजान व्यक्तियों का मित्रता अनुरोध स्वीकार ना करने, ओटीपी साझा न करने सहित हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग से निपटने के तरीके, अभिव्यक्ति एप का महत्व और 1930 साइबर हेल्पलाइन के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को उनके रोजमर्रा के डिजिटल काम काज में सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की मौजूदगी में सभी को जागरूकता की शपथ दिलायी गयी| सीओ रविन्द्र नाथ राय आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments