Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफालोअप: सिर व छाती में वजनदार चीज मारकर हुई बलराम की...

फालोअप: सिर व छाती में वजनदार चीज मारकर हुई बलराम की हत्या, शव पर मिलीं आधा दर्जन चोटें

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राजमिस्त्री की हत्या किसी वजनदार वस्तु से सिर व छाती में चोट मारकर की गयी| पोस्टमार्टम में हत्या किये जानें का खुलासा हुआ है| पुलिस नें मृतक के भाई की तहरीर पर गाँव के ही एक आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है|

थाना कादरी गेट के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित गाँव अर्जुननगला निवासी 48 वर्षीय राजमिस्त्री बलराम जाटव की हत्या बीती रात की गयी थी| मृतक के भाई धीरज नें पुलिस को सूचना दी थी| जिसके बाद होमगार्ड धीरज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया | जिसमे कहा कि उनके भाई बलराम का एक सप्ताह पूर्व शराब पीने को लेकर गाँव के ही
विपिन सक्सेना पुत्र कृष्णपाल से झगड़ा हुआ था| बीती रात लगभग 8 बजे बलराम खाना खाकर रात लगभग 8 बजे गाँव के किनारे बने कमरे पर आकर सो गया| सोमवार सुबह भाभी मिसला देवी जब जगानें गयीं तो बलराम चारपाई पर मृत पड़ा था| पुलिस नें तहरीर के आधार पर आरोपी विपिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना कादरी गेट में दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया|
शव का पोस्टमार्टम डा. ओमप्रकाश नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बलराम के शरीर पर आधा दर्जन चोटों के निशान थे| वहीं किसी वजनदार चीज से उसके सिर व छाती में चोट मारी गयी जिससे उसकी मौत हो गयी| मुकदमें की विवेचना प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments