Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपडी में लगी आग, गृहस्थी स्वाहा

झोपडी में लगी आग, गृहस्थी स्वाहा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) संदिग्ध हालत में झोपड़ी में भीषण आग लग गयी | देखते ही देखते झोपड़ी के साथ ही गृहस्थी भी राख हो गयी|


थाना क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर कुड़रा निवासी गौरव पुत्र रनवीर अपनी झोपडी में बीती रात लेटे थे | उसी दौरान संदिग्ध हालात में अचानक आग लग गयी | जिससे झोपड़ी में लेटा गौरव बाल-बाल बच गया| आग इतनी भयानक थी की झोपड़ी में रखी पांच चारपाई, पांच कुंतल गेहूं, 2 कुंतल धान, पेंट की जेब में रखे 20,000 रूपये व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद समरसेबल, हैंड पंपों से पानी भरकर आग पर काबू पाया गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गयी|पुलिस नें मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की वहीं पीड़ित के द्वारा लेखपाल अरुण यादव को सूचना दी गई है
उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन कर पीड़ित को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments