Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमबीबीएस कर रहे जिले के छात्रों को आईएमए नें किया सम्मानित

एमबीबीएस कर रहे जिले के छात्रों को आईएमए नें किया सम्मानित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के एमबीबीएस कर रहे छात्रों का आईएमए नें सम्मानित कर औसला बढ़ाया और एक बेहतर चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करने की नसीहत दी|
शहर के कादरी गेट स्थित एक अस्पताल में आईएमए के सदस्यों नें 8 एमबीबीएस छात्रों को सम्मानित किया| जिसमे डा. प्रान्न्ल अग्रवाल, सरल अग्रवाल, हर्षबर्धन शर्मा, स्वाती मौर्य, सिमरन मौर्य, केशव जादौन व एकता शाक्य को सम्मानित किया गया| अध्यक्ष डा. विपुल अग्रवाल, सचिव डा. प्रशांत श्रीवास्तव, डा. एसपी सिंह,डा. सिम्मी अग्रवाल नें अपने अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किये|


Most Popular

Recent Comments