Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाई के घर जाने के लिए बहनों ने किया घंटों इंतजार, रोडबेज...

भाई के घर जाने के लिए बहनों ने किया घंटों इंतजार, रोडबेज बसों में भीड़


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)भाईदूज पर बहनों के रोडबेज बस अड्डे पर घंटो इंतजार करना पड़ा| भीड़ के दबाब के चलते बहनें काफी समय के बाद बसों में चढ़ पा रहीं थी| जितना बहनों को भाईयों के घर जानें की जल्दी थी उतनी ही रोडबेज की चरमर व्यवस्था के चलते उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ा|

शहर के लाल दरवाजा बस अड्डे पर सुबह से ही बहनों के आनें और जानें का दौर शुरू हो गया था| सुबह 10 बजे तक बस अड्डे खचाखच भीड़ बहनों की आ गयी| एक बस में क्षमता से अधिक भीड़ घुसने के बार-बार अफरा-तफरी मच रही थी| रोडबेज की कुल 90 बसों का संचालन किया गया|


सड़कों पर लगा रहा जाम
वाहनों के दबाव के चलते अधिकांश मार्ग पर जाम की स्थिति रही। नगर के लाल दरवाजा आदि मार्गों पर भीषण जाम देखने को मिला। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।

डग्गामार वाहनों में किया सफर
रोडवेज बस न मिलने पर बहनों को मजबूरन डग्गामार वाहन में सफर करना पड़ा। रोडवेज बस अड्डे पर जो भी बस आती उसमें पुरुष यात्रियों की भीड़ टूट पड़ती और बहनें चढ़ने से
देखें वीडियो https://youtu.be/mfPfl3ZbQAE?si=UctK_hY6D8qUMVPA वंचित रह जातीं। काफी समय तक बस का इंतजार करने के बाद उन्होंने डग्गामार वाहनों का सहारा लिया और जान जोखिम में डालकर सफर किया। प्राइवेट बसों में भी यात्रियों को खिड़की पर लटके और छत पर जोखिम भरी यात्रा करते देखा गया। डग्गामार वाहनों के साथ-साथ प्राइवेट बस परिचालकों ने भी अधिक किराया वसूला। बस अड्डे से ही डग्गामार वाहन चालकों नें सबारियों को वाहनों में भरा |

Most Popular

Recent Comments