Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवार्ड बॉय ने शराब पीकर काटा गदर, पुलिस से भी नोंकझोंक

वार्ड बॉय ने शराब पीकर काटा गदर, पुलिस से भी नोंकझोंक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शराब के नशे में स्वास्थ्य कर्मी ने जमकर हंगामा किया सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले आयी, जहां उसने पुलिस को भी गाली-गलौज किया l पुलिस ने उसको शांति भंग मे गिरफ्तार कर लिया l शहर के मोहल्ला मिट्ठू कूंचा निवासी सौरभ मिश्रा जनपद मैनपुरी के बेवर के सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय हैl उसने शराब पी ली और सड़क पर निकल कर गाली-गलौज शुरू किया l नेहरू रोड़ पर एक सराफा व्यापारी के साथ गाली-गलौज किया, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कोतवाली ले आयी। शराबी वार्ड बॉय ने पुलिस कर्मियों के साथ भी गाली -गलौज किया। पुलिस ने सौरभ मिश्रा को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया l

Most Popular

Recent Comments