Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को निकाली बाइक रैली

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को निकाली बाइक रैली

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में एक नवंबर से यातायात माह का आगाज हो गया। सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता बाइक रैली काे रवाना किया। इस दौरान आम लोगों को यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।

पुलिस लाइन में सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय नें यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया| रैली फतेहगढ़ के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: पुलिस लाइन में ही समाप्त हुई| आमजन से यातायात नियमों का
पालन करने, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, तीन सवारी न बैठने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील की। यातायात प्रभारी सतेन्द्र सिं ने लोगों से कहा कि सिर सलामत तो सब सलामत, इसलिए बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करें। कहा कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों व संकेतों का पालन करें। काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय 10 मीटर की दूरी बनाए रखें। बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि प्रेरित न करें। बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन न चलाएं। सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। नियमों का पालन करने से जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।

Most Popular

Recent Comments