Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट

घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) दंबगों नें बेधडक घर में घुसकर महिलाओ को जमकर पीट दिया| मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी|

थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा में मामूली विवाद के चलते दबंग लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ दाता राम पुत्र जमादार के घर में घुस गये| दाता राम की पत्नी सुधा देवी व उनकी बहू आरती पत्नी सत्येंद्र नंद, कीर्ति पुत्री दाता राम को घर में घुसकर मारपीट कर दी| ग्रामीणों ने थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी| उपनिरीक्षक जगवन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल की| दाताराम के पुत्र सत्येंद्र ने बताया कि वह हरियाणा में ड्राइवरी का कार्य करता है, मारपीट करने वाले बक्से से रूपये भी निकाल ले गये| चार दर्जन से ज्यादा ग्रामीण थाने पहुंचे और घेराव करने का प्रयास किया| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि धारा 144 लागू है, भीड़ जमा करनें का मुकदमा दर्ज हो जाएगा| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|





Most Popular

Recent Comments