Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशार्ट सर्किट से लगी आग से नकदी व सामान जला

शार्ट सर्किट से लगी आग से नकदी व सामान जला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)दीपावली पर घर के कमरें में अचानक आग लग गयी| जिससे कमरें में रखा नकदी व सामान जल गया| पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया|

जनपद शाहजहाँपुर के चरखौला खुदागंज निवासी वृद्ध कृष्ण पाल सिंह नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उनके बेटी-दामाद ना होनें के कारण वह अपनी पौत्री 17 वर्षीय वर्तिका , 15 वर्षीय नाती उत्कर्ष व 13 वर्षीय आशुतोष के साथ बाला जी पुरम में उनकी देखरेख के लिये रहते हैं| दीपावली के चलते कृष्ण पाल की पत्नी राजेश्वरी के साथ पौत्र व पौत्री के साथ मूल निवास हरिहरपुर राजेपुर गयी थीं| कृष्णपाल घर पर अकेले ही थे | उसी दौरान घर के कमरें में अचानक आग लग गयी| जिससे 50 हजार की नकदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया| प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है|



Most Popular

Recent Comments