Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौकशी के शक में गाय ले जाते पकड़ा

गौकशी के शक में गाय ले जाते पकड़ा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ई-रिक्शा में बांधकर गाय ले जाते कुछ लोगों को राहगीरों नें गौकशी के शक में पकड़ लिया| पुलिस नें दो को हिरासत में भी लिया|

थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर एक ई-रिक्शा पर पीछे बांधकर गाय ले जाते चार लोगों को गौकशी के शक में पकड़ लिया| मामले की सूचना उधर से निकल रही राजेपुर पुलिस को लोगों नें दी| राजेपुर पुलिस की सूचना पर थाना कादरी गेट पुलिस मौके पर पंहुची और दो लोगों को हिरासत में लिया| बाद में पुलिस जाँच में पता चला की गाय ले जानें वाले सोताबहादुरपुर के लोग थे जो गाय को दूध निकालनें के लिए ले जा रहे थे| हिन्दू महासभा के गौरक्षा प्रकोष्ठ सचिन शर्मा आदि मौके पर पंहुचे|



Most Popular

Recent Comments