Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआतिशबाजी की चिंगारी से कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग

आतिशबाजी की चिंगारी से कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आतिशबाजी की चिंगारी से कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गयी | जिससे अचानक अफरा-तफरी मच गयी| स्थानीय लोगों ने आग को बुझानें का प्रयास किया लेकिन सफलता नही तो दमकल को सूचना जिसके बाद आग काबू पाया जा सका |
थाना कादरी गेट के गंगा नगर कालोनी कबाड़े वाली गली निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रमेश कबाड़ी की गोदाम में बीती रात अचानक आतिशबाजी की चिंगारी गिरनें से आग लग गयी | जिससे हड़कम्प मच गया| सूचना पर पंहुची दमकल की दो गाड़ियों नें आग पर कड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया| बताया गया कि लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गयाl स्थानीय लोगों ने किया विरोध मोहल्ले के भीतर कबाड़े की दुकान होने से लोगों ने इसका विरोध किया l थाना प्रभारी आमोद कुमार ने भी बस्ती के भीतर कबाड़े की दुकान होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्द करने की चेतावनी दी l

Most Popular

Recent Comments