Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछज्जा गिरनें से झालर डाल रहे युवक की मौत

छज्जा गिरनें से झालर डाल रहे युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दीपावली के त्योहार के लिए बिजली की झालर डालते समय अचानक छज्जा गिर गया, जिससे युवक घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीरपुर निवासी 35 वर्षीय हंसराज पुत्र सुधीर अपने मकान की छत पर बिजली की झालर लगा रहा था| उसी दौरान छज्जा भरभराकर गिर गया| जिससे हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गया| परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ प्राथमिक उपचार के
बाद उसे लोहिया रिफर कर दिया गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन शव लेकर घर वापस आ गये| मृतक की पत्नी पूजा व माँ फगुना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक पुत्र दीपांशु व पुत्री मोनिका है| मृतक खेती का कार्य करता था| मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था|





Most Popular

Recent Comments