Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोहन नें 1500 परिवारों में घोली दीपावली की मिठास

मोहन नें 1500 परिवारों में घोली दीपावली की मिठास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मोहन अग्रवाल नें 1500 परिवारों के साथ मिठाई वितरित कर दीपवली की मिठास घोल दी| जिससे उनके चेहरे खिले नजर आये|

शहर के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी में पंहुचे फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल नें थानाध्यक्ष मऊदरवाजा बलराज भाटी के साथ कालोनी में रह रहे जरूरत मंद 1500 परिवारों को मिष्ठान वितरित कर उनके चेहरे पर त्योहार की मुस्कराहट लाने का प्रयास किया| मोहन अग्रवाल नें बताया कि साल 2005 से वह लोगों के साथ मिष्ठान वितरण करते चले आ रहे हैं| जिसको आगे भी करते रहेंगे| शहर में और भी कई जगह मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है| राहुल जैन आदि नें व्यवस्था देखी |



Most Popular

Recent Comments