Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिलेंडर लगाते ही लगी आग, बड़ा हादसा टला

सिलेंडर लगाते ही लगी आग, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नया सिलेंडर लगाते ही अचानक आग लग गयी| लेकिन दमकल नें समय पर पंहुचकर सिलेंडर की आग पर काबू पा लिया |


शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल गेट निवासी रामोतार की पत्नी अनीता नें भारत कम्पनी का सिलेंडर हाकर से लिया| जिसके बाद उनकी पुत्री शालू उस सिलेंडर को लगाकर जैसे ही गैस जलायी की सिलेंडर के रेगुलेटर से आग लग गयी| जिससे भगदड़ मच गयी| आस-पास के लोगों नें बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली| जिसके बाद दमकल को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और दमकल मौके पर पंहुची| दमकल नें अपने सिलेंडर से आग पर काबू पाया| आग से बिजली की केबिल आदि सामन जला| सिलेंडर यदि फटता तो बड़ा हादसा होनें की सम्भावना हो सकती थी|





Most Popular

Recent Comments