Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझालर लगा रहे पीओपी कारीगर की करंट से मौत

झालर लगा रहे पीओपी कारीगर की करंट से मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) दीपावाली के लिए बिजली की झालर लगा रहे पीओपी कारीगर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयीं| परिजनों में चित्कार मच गयी |

थाना मेरापुर के ग्राम हमीरखेड़ा निवासी 28 वर्षीय राहुल सागर बुधवार को सुबह घर पर बिजली की झालर लगा रहा था| उसी दौरान उसके बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी कुछ ही देर में दर्दनाक मौत हो गयी| राहुल पीओपी का कारीगर था| मृतक की माँ रजनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|







Most Popular

Recent Comments