Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधनतेरस पर धन की बहार, चमका बाजार, खूब हुआ व्यापार

धनतेरस पर धन की बहार, चमका बाजार, खूब हुआ व्यापार


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) धनतेरस पर्व को लेकर हिंदू परिवारों में जबरदस्त उत्साह रहा। धनतेरस की दिव्य आभा से बाजार जगमग हो उठा है। श्रद्धा की रोशनी स्प्ष्ट झलक
रही है। महामूहुर्त पर जमकर खरीदारी होगी। सोने चांदी सहित कांसा व पीतल के बर्तनों की खूब बिक्री हुई| बाजार में इस साल खरीदी का नया रिकार्ड बनाया। 


इलेक्ट्रानिक्स बाजार से लेकर धातु के बर्तनों की दुकानों को खूब अच्छे से सजाया गया है। त्योहारों के इस मौसम में दुकानदार और शोरूम मालिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक आफर प्रस्तुत कर रहे हैं।खासकर इलेक्ट्रानिक्स और घरेलू
उपकरणों की बिक्री में जबरदस्त उत्साह है। ग्राहकों ने बड़ी स्क्रीन टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन और अन्य हाई-टेक घरेलू उपकरण खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। इस बार 55 इंच से अधिक बड़ी स्क्रीन वाली फोर के टीवी और कन्वर्टेबल फ्रीज की मांग भी है। 

धातु के बर्तनों की भी जमकर खरीददारी
शहर के प्रमुख लोहाई रोड , फतेहगगढ़, नेहरु रोड़, भोलेपुर, आवास विकास आदि जगह
पर इस बार धातु के बर्तनों की बिक्री खूब हुई। प्लास्टिक की बजाय कांसा, तांबा और पीतल के बर्तन खरीदने में भी ग्राहकों ने दिलचस्पी दिखायी। इस धनतेरस पर पूजा की थालियों,
घंटियों, दीप, गिलास, और अन्य घरेलू उपयोग के धातु के बर्तनों की बिक्री अच्छी हुई| यहां तक कि देवी-देवताओं की मूर्तियां को लेकर पहले से आर्डर कर चुके हैं।
गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा की बिक्री

दिवाली पर पूजन के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां धनतेरस को बिक्री हुई । मिट्टी, मसाले, धातु आदि से बनाई गई मूर्तियां भी लोगों को लुभा रही है। चांदी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भी लोग काफी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा लोग लक्ष्मी-गणेश के पोस्टर भी खरीदे जा रहे हैं। महिलाएं और युवतियां ने
धनतेरस को काफी संख्या में मूर्तियों की खरीदारी की। दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजन की जाती है। इसके लिए लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और सिक्के भी खरीदे। चांदी से निर्मित रंग-बिरंगे लक्ष्मी-गणेश और भगवान राम की
मूर्तियों ने बाजार में धूम मचायी। आकार और वजन के हिसाब से इनकी कीमत एक हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक है। लोग अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार मूर्तियां खरीद रहे हैं। मिट्टी की रंग-बिरंगी और मनमोहक मूर्तियां भी बाजार में काफी मात्रा में उपलब्ध हैं। इन मूर्तियों की भी काफी मांग है। मिट्टी की मूर्तियों के विक्रेता सर्वेश कुमार ने बताया कि बाजार में 50 रुपये से 1000 रुपये तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं। लोग मिट्टी से बनी मूर्तियों को भी काफी पसंद कर रहे हैं। 

Most Popular

Recent Comments