Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम व एसपी ने किया फ्लैग...

शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) डीएम व एसएसपी ने फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। दोनों आला अधिकारियों ने लोगों से त्योहार पर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को दिन व रात में लगातार भ्रमणशील रहने तथा महिला संबंधी किसी भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया।

जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय के साथ शहर में फ्लेग मार्च किया| उन्होंने लोहाई रोड़ पर फ्लेगमार्च के दौरान एक ठेली दुकानदार से सड़क पर गंदगी फैलाते देख नाराजगी जाहिर की और जमीन पर पड़े कूड़े को उसी से साफ कराया | फ्लैग मार्च के दौरान दोनों अधिकारियों ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।


Most Popular

Recent Comments