Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशहीद के परिजनों को सीएम योगी ने दिये 50 लाख

शहीद के परिजनों को सीएम योगी ने दिये 50 लाख

फर्रूखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता)शहीद हुए सेना के जबान के परिजनों को सीएम योगी की तरफ से 50 लाख रूपये की चेक अनुग्रह अनुदान राशि के तहत प्रदान किये गये|

दरअसल जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बैटल एक्सीडेन्ट में जीत कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बैटल एक्सीडेन्ट में शहीद हो गये थे| मंगवार को योगी सरकार की राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 रजनी तिवारी, सांसद मुकेश राजपूत एवं विधायक, भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर व जिलाधिकारी डा. वीके सिंह उनके घर पंहुचे| जहाँ परिवार को सांत्वना देनें के साथ 50 लाख का चेक सौंपा| जिसमे 35 लाख शहीद की पत्नी सरिता व 15 लाख की चेक उनके पिता सुरेन्द्र सिंह व माता गंगाश्री को प्रदान की |


Most Popular

Recent Comments