Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWपीएम मोदी कल लॉन्च करेंगे 70 से ऊपर के बुजुर्गों के लिए...

पीएम मोदी कल लॉन्च करेंगे 70 से ऊपर के बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत करेंगे। इससे लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा|

इसमें 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्गीय हो या फिर अमीर, आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है और विस्तारित योजना शुरू होने पर एबी पीएमजेएवाई के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।एक सितंबर 2024 तक 12696 निजी अस्पतालों सहित कुल 29648 अस्पतालों को पीएमजेएवाई के तहत सूचीबद्ध किया गया है।यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आधार कार्ड में दर्ज उम्र के अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

Most Popular

Recent Comments