Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतमंचा दिखाकर सराफा व्यापारी से सरेराह लूट

तमंचा दिखाकर सराफा व्यापारी से सरेराह लूट

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफा व्यापारी के साथ बदमाशों नें तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया| बदमाश घटना को अंजाम देनें के बाद सराफा का मोबाइल व बाइक की चाबी भी साथ ले गये | पुलिस नें मौके पर आकर पड़ताल की |

थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामनाथ पुत्र रामस्वरूप की सराफा की दुकान ढाई गांव जनपद शाहजहांपुर में ही| रोज की तरह रामनाथ अपने घर बाइक से वापस आ रहे| रामनाथ ने बताया कि शाम लगभग 5 बजे थाना अमृतपुर के खुशाली नगलाके निकट लुटेरों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया और 5 हजार रुपये नगद, सोने व चांदी की दो गांठों के
साथ ही मोबाइल व बाइक की चाबी भी लूट कर फरार हो गये| सर्राफा व्यापारी सुनसान सड़क होने के कारण काफी मदद के लिए खड़ा रहा| कुछ देर में कोचिंग पढ़कर वापस आ रहे छात्रों के मोबाइल द्वारा घर पर सूचना दी। शाम को व्यापारी घर पहुंचा और थाने में सूचना दी। क्षेत्राधिकार रविंद्र कुमार राय, थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी पुलिस के साथ वहां पहुंच गये और जाँच पड़ताल की।पुलिस नें घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ की क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय ने बताया है कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है, जांच पड़ताल की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments