Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाकियू नेता की गोदाम में अबैध आतिशबाजी के शक में पुलिस की...

भाकियू नेता की गोदाम में अबैध आतिशबाजी के शक में पुलिस की छापेमारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस ने अबैध आतिशबाजी होनें की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल नें भाकियू नेता की गोदाम में छापेमारी की| लेकिन पुलिस को आतिशबाजी नजी मिली| जिससे पुलिस वापस लौट गयी|

थाना कादरी गेट के बढ़पुर में भाकियू नेता प्रवक्ता अजय कटियार की गोदाम में नायब तहसील के साथ थानाध्यक्ष कादरी गेट आमोद कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। उन्होंने गोदाम की तलाशी लेकिन आतिशबाजी नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई l भाकियू जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य मौजूद रहे|

Most Popular

Recent Comments