Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकुलगाम में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त फर्रुखाबाद का लाल शहीद,अंतिम दर्शन को...

कुलगाम में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त फर्रुखाबाद का लाल शहीद,अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़


फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रसद लेकर जा रहा सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे फर्रुखाबाद का जबान बलिदान हो गया|

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम लुकटपुरा निवासी 35 वर्षीय जीत कुमार साल 2015 में राजपुताना रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वर्तमान में तैंनाती जम्मू के लद्दाख में वह एएससी की तीसरी कोर में चालक के पद पर तैनात थे। दक्षिण
कश्मीर के कुलगाम जिले में रसद लेकर जा रहा सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एमटी चालक जवान जीत कुमार की मौत हो गयी| बीती रात उनका शव पैत्रक गाँव लुकटपुरा पंहुचा जहाँ सैनिक के शव के अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ी| लोगों नें भारत माता की जय के नारे लगाये| शहीद की माँ गंगा श्री व पत्नी सरिता की बेसुध हो गयीं| सेना के नायब सूबेदार और उनके 35 जबानों की टीम नें शहीद को सलामी दी| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, सांसद मुकेश राजपूत, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, कोतवाल विनोद शुक्ला भी पंहुचे| उन्होंने शहीद के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किये|

Most Popular

Recent Comments