Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे पर ट्रक व पिकअप की भिंडत, दो की मौत, 14 घायल

हाई-वे पर ट्रक व पिकअप की भिंडत, दो की मौत, 14 घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता बीती देर रात इटावा-बरेली हाई-वे पर पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक नें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| जिससे पिकअप आगे जा रहे दूसरे ट्रक में घुस गयी| जिसमे 16 लोग घायल हुए, जिसमे से 14 को लोहिया अस्पताल लाया गया| लोहिया अस्पताल में पिकअप चालक सहित दो की मौत हो गयी|

जनपद हरदोई के कस्बा सवायजपुर में 22 अक्टूबर को रासलीला करके जनपद मथुरा के थाना गोवर्धन के कस्बा महरौली कार्यक्रम समापन होने के बाद पिकअप लोडर से सबार होकर फर्रुखाबाद स्टेशन पर आ रही थी| उसी दौरान थाना राजेपुर के इटावा-बरेली हाइवे पर जमापुर के निकट ट्रक ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी।जिससे पिकअप पर सबार रासलीला संयोजक 50 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता सहित कुल 14 लोग घायल हो गये| सभी को लोहिया
अस्पताल में भर्ती किया गया| 45 वर्षीय अज्ञात चालक को डॉ. अभय श्रीवास्तव ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 50 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों को उपचार के लिएभर्ती किया गया| सूचना मिलने पर पुलिस नें लोहिया अस्पताल पंहुचे और घायलों के हालचाल लिये |
यह हुए घायल
अतुल, सोनू, फुदी, पवन,रोहिताश चन्दन, रामेश्वर, गोविन्द, अनिरुद्ध, विष्णु, स्रष्टि व फगौरव घायल हो गये|


Most Popular

Recent Comments