Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS25 उर्वरक दुकानों पर छापे, दो के लाइसेंस निरस्त, 5...

25 उर्वरक दुकानों पर छापे, दो के लाइसेंस निरस्त, 5 के सस्पेंड

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) डीएपी एवं एनपीके को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध ना करानें की शिकायत पर 25 दुकानों पर छापेमारी की गयी| जिसमे से दो के खिलाफ मूकदमा दर्ज कराकर उनका लाइसेंस निरस्त किया गया|

जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह नें बताया कि 4 संयुक्त टीमें जिसमें जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा 25 प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही की गयी। छापे में
02 प्रतिष्ठानों मेसर्स न्यू गुप्ता खाद भण्डार अमृतपुर एवं मेसर्स जय गुरूदेव किसान सेवा केन्द्र गूजरपुर गहलवार के द्वारा किसानो को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर डीएपी उर्वरक बिक्री किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कराये जाने के साथ ही इनका उर्वरक लाइसेन्स निरस्त कर दिया गया है। 05 उर्वरक प्रतिष्ठानों मेसर्स मों गायत्री
कृषि सेवा केन्द्र राजपुर, मेसर्स सोलंकी खाद भण्डार लीलापुर एवं त्रिवेदी खाद भण्डार रूलापुर द्वारा बिना कोई सूचना चस्पा किये दुकान बन्द करने तथा बालाजी किसान सेवा केन्द्र अमृतपुर, राहुल खाद भण्डार नयागांव फर्म के अभिलेख न दिखाये जाने के कारण इनके लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जा रहे हैं। जनपद में सहकारी समितियों एवं निजी बिकी केन्द्रों पर 23,000 बोतल नैनो यूरिया, एवं 23,800 बोतल नैनों डीएपी की भी आपूर्ति करायी गयी है।

Most Popular

Recent Comments