Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाइबर ठगी में गिरफ्तार सरगना सहित आठ पर गैंगेस्टर

साइबर ठगी में गिरफ्तार सरगना सहित आठ पर गैंगेस्टर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग तीन माह पूर्व साइबर ठगी में गिरफ्तार किये गये सरगना सहित आठ के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की है |

शहर कोतवाली के मोहल्ला गढी कोहना निवासी साइबर ठग शिवम “गुप्ता कृष्णा पुत्र मुनीश गुप्ता के साथ ही उसके चार साथियों को भी पुलिस नें 14 अगस्त को गिरफ्तार किया था| आरोपी जस्ट डायल एप के माध्यम से ही लोगों को ठगने का कार्य करते थे| उनके कब्जे से 6 मोबाइल, 02 स्मार्ट वॉच, 11 एटीएम, 03 पैन कार्ड, 05 आधार कार्ड, 01 वोटर कार्ड, 01 पीली धातु की चैन, 01 पीली धातु का ब्रेसलेट, 01 गूगल पे स्कैनर, 01 कार की चाबी, 03 पर्स, 03 चैकबुक, 02 पास बुक, 14 सिम, जामातलाशी के कुल 34240 रुपया व 01 कार बरामद हुयी। शुक्रवार को शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय नें आरोपी शिवम गुप्ता व उसके आठ साथियो के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कराया है|


Most Popular

Recent Comments