फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से युवा पर्यटन क्लब के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन को गति दिए जाने एवं प्रदेश के प्राकृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक आदि के महत्व से संबंधित पर्यटन स्थलों के विषय में
आम जनमानस तथा पर्यटकों को जानकारी प्रदान करने, उनके प्रति जागरूकता एवं संरक्षण व संवर्धन करने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को जनपद लखनऊ में स्थित काकोरी स्मारक, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, इंदिरा गांधी तारामंडल, रेजिडेंसी, गोमती रिवरफ्रंट आदि स्थलों के भ्रमण कराया जाना है।
पर्यटन सूचना अधिकारी डा. एम.मकबूल ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 से कक्षा 12 के मध्य पर्यटन विषय में जागरूकता रखने वाले 25-25 छात्र-छात्राओं को मिलाकर युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है। युवा पर्यटन क्लब में कंपोजिट उच्च प्रथमिक विद्यालय रंगसजान फर्रुखाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ के कुल 100 छात्र-छात्राएं एवं आठ शिक्षक को लखनऊ भ्रमण हेतु रवाना किया गया है।