Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeLUCKNOW28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रदेश में नहीं होगी बत्‍ती गुल

28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रदेश में नहीं होगी बत्‍ती गुल

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर प्रदेशभर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में 19 दिनों तक शहरवासियों के साथ ही ग्रामीणों को भी बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा|
प्रदेशस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा से लेकर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखने के निर्देश दिए। योगी ने हिदायत दी कि उल्लास और उमंग के इस अवसर पर सभी को 24 घंटे अनवरत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।पावर कारपोरेशन को तैयारी करने के निर्देश दिए। पूर्व में दीपावली के मौके पर चार-पांच दिन ही प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाता रहा है यह पहली बार 19 दिनों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।

Most Popular

Recent Comments