Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटेंट हाउस संचालक के घर से भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी बरामद

टेंट हाउस संचालक के घर से भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी बरामद



फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) टेंट हाउस संचालक के घर से पुलिस नें भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी को बरामद किया| पुलिस ने टेंट हाउस संचालक को भी हिरासत में ले लिया और कोतवाली लेकर गयी|

कोतवाली फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल चौराहा निवासी ओमकार सक्सेना टेंट हाउस का कार्य करता है| बुधवार को एसडीएम सदर रजनी कांत, सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंची और उसके घर से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी और दैमार बरामद हुये l एसडीएम रजनी कांत ने बताया कि विक्रेता के पास लाइसेंस नहीं मिला। विधिक कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments