Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से भूत भगाने के नाम पर वृद्धा से लाखों की टप्पेबाजी,...

घर से भूत भगाने के नाम पर वृद्धा से लाखों की टप्पेबाजी, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) घर में भूत भगाने के नाम पर वृद्धा से लाखों की टप्पेबाजी की गयी| मामले में पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया|

थाना कादरी गेट के आवास विकास निवासी फार्मासिस्ट रणवीर गंगवार की वृद्ध पत्नी मिथलेश गंगवार अपने पुत्र आदेश की पुत्री उत्कर्षी को ट्यूशन शिक्षक के घर छोड़कर लौट रही थी| उसी दौरान दो टप्पेबाजों नें आकर उनसे शिव मंदिर का रास्ता पूंछा| एक युवक ने दूसरे युवक को अपना गुरु बताया की आपके घर पर भूत है और यह भगा देंगे | बुरी आत्मा से छुटकारा पाना चाहती हो तो घर से जेवर नगदी ले आओ, सब ठीक हो जाएगा|मिथिलेश दो बार में अपने घर से 1.70 लाख रुपए व जेवर ले आयी| एक टप्पेबाज नें तंत्र-
मंत्र फूंकने के बीच मिथलेश को दूसरा झोला पकड़ा दिया और घर जाकर खोलने को कहा|मिथिलेश ने घर जाकर झोल खोला तो उसमें ईंट के टुकड़े थे। इस संबंध में देर रात वृद्धा ने पति को जानकारी दी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें जाँच पड़ताल की| मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है| प्रशिसु सीओ अजय वर्मा, थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, एसओजी व सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची, और सात घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले| थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | जाँच की जा रही ही|

Most Popular

Recent Comments