Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा सुप्रीमों अखिलेश करते दंगों की राजनीति: ओम प्रकाश राजभर

सपा सुप्रीमों अखिलेश करते दंगों की राजनीति: ओम प्रकाश राजभर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जिले में एक जनसभा में आये मंत्री ओम प्रकाश राजभर नें सपा सुप्रीमों पर हमला बोला| उन्होंने कहा कि अखिलेश दंगों की राजनीति करते है|

अमृतपुर के दयानंद इंटर कालेज में जनसभा को सम्बोधित करने आये पंचायती राज मंत्री व सुभाससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के दौरान 815 दंगे हुए और लगभग 1,300 की जन हानि हुई| उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हिंदू-मुस्लिम के साथ ही दंगे की राजनीति करते हैं| उन्होंने जनपद बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में कहा कि कोई यादव मरा होता तो अखिलेश यादव बोलते|अखिलेश यादव ने मुसलमान का बोरा भर भर के वोट लिया और उनको खाली झोला थमा दिया| यूपी सरकार सालाना 800 करोड़ अल्प संख्यकों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए मदरसों को रूपये दे रही है तथा मदरसा संचालक रुपए लेकर ड्रामा कर रहे है, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा ऐसे मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है| जब से मदरसों में आधार से हाजिरी लगाने का अभियान चलाया तो बड़ा खेल खुल कर सामने आया तथा 513 से अधिक मदरसा संचालक मदरसों में बच्चे नहीं होने के बात कहकर बंद करने का एफिडेविट दे चुके है। जिलाध्यक्ष अतुल बाथम,उमेश यादव, गूजरपुर गहलबार के प्रधान शैलेंद्र कश्यप ने पगड़ी व चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया| प्रधान सचिन देव तिवारी, प्रधान पंचम सिंह, प्रधान रामबरन, प्रधान संघ अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अरविंद राजपूत, प्रधान सुधीर राजपूत, अभय राजपूत, शोभित, यूसुफ पटेल प्रधान रमाकांत राजपूत आदि रहे|

मंत्री के कार्यक्रम में एक्सपायर पानी की बोलत का हुआ वितरण
गर्मी के चलते भीड़ को पानी देनें के लिए कार्यक्रम के आयोजकों नें पानी की सीलबंद बोतलों का वितरण किया | पानी मीडिया, पुलिस कर्मियों और सभा को सुनने आये लोगों को वितरित की गयी| लेकिन पानी की बोतल एक्सपायर थी| जानकारी होनें पर भीड़ को पानी का वितरण बंद कराया गया| जिससे भीड़ में अफरा-तफरी मची रही|

Most Popular

Recent Comments