Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष के गेस्ट हाउस व उनके भतीजे...

बड़ी खबर: लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष के गेस्ट हाउस व उनके भतीजे के घर भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी बरामद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही अबैध आतिशबाजी विक्रेता सक्रिय है| पुलिस ने लोधी महासभा जिलाध्यक्ष के गेस्ट हाउस व उनके भतीजे के घर से भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी बरामद की है| पुलिस नें अतिशबाजी को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है|

थाना मऊदरबाजाक्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी हिम्मत बहादुर खां निवासी पूर्व सभासद पुरुषोंत्तम वर्मा लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष भी है| पुलिस व एसओजी टीम नें उनके भतीजे रवि व सेट्टी पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला शमशेर खानी में घर पर छापेमारी की| उनके घर से भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी बरामद हुई| जिसके बाद पुलिस पुरुषोत्तम वर्मा के गेट्स हाउस पर पंहुची और वहां भी अबैध आतिशबाजी बरामद की| पुलिस नें सभी आतिशबाजी को कब्जे में ले लिया|
नाबालिक बनाते मिले आतिशबाजी
पूर्व सभासद के गेट्स हाउस में पुलिस नें तीन नाबालिक बालकों को आतिशबाजी बनाते हुए पकड़ा| पुलिस उनसे पूंछताछ कर रही है| मौके पर मौजूद सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय नें बताया कि अभी जाँच की जा रही है|



Most Popular

Recent Comments