फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पत्नी के साथ बाजार जानें से जब पति ने मना कर दिया तो वह तनाव में आ गयी| उनसे आक्रोश में करवाचौथ की रात को ही फांसी लगाकर जान दे दी|
थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव रजीपुर निवासी संतोष का विवाह मोहम्मदाबाद के ग्राम उधरनपुर निवासी 25 वर्षीय पुत्री सीता के साथ हुआ था| मिली जानकारी के मुताबिक सीता का पति संतोष कुछ भी नही करता था लिहाजा सीता अपने पति के साथ मायके में ही रह रही थी| सीता का बाजार जानें को लेकर पति से विवाद हो गया| दोनों सो गये| रात में किसी समय उसने मौका देखकर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली| परिजन उसे एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर पंहुचे तो चिकित्सक सनी मिश्रा नें उसे मृत घोषित कर दिया| फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर मृतिका के जांच नमूने लिए। नायब तहसील हर्षित सिंह की मौजूदगी में दारोगा राजेश कुमार गौतम ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।