Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरवा चौथ की रात विवाहिता फांसी पर झूली

करवा चौथ की रात विवाहिता फांसी पर झूली

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पत्नी के साथ बाजार जानें से जब पति ने मना कर दिया तो वह तनाव में आ गयी| उनसे आक्रोश में करवाचौथ की रात को ही फांसी लगाकर जान दे दी|

थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव रजीपुर निवासी संतोष का विवाह मोहम्मदाबाद के ग्राम उधरनपुर निवासी 25 वर्षीय पुत्री सीता के साथ हुआ था| मिली जानकारी के मुताबिक सीता का पति संतोष कुछ भी नही करता था लिहाजा सीता अपने पति के साथ मायके में ही रह रही थी| सीता का बाजार जानें को लेकर पति से विवाद हो गया| दोनों सो गये| रात में किसी समय उसने मौका देखकर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली| परिजन उसे एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर पंहुचे तो चिकित्सक सनी मिश्रा नें उसे मृत घोषित कर दिया| फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर मृतिका के जांच नमूने लिए। नायब तहसील हर्षित सिंह की मौजूदगी में दारोगा राजेश कुमार गौतम ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



Most Popular

Recent Comments